दरभंगा लहेरियासराय स्वास्थ्य संस्थानों में एएनएम भी मरीजों की पैथोलॉजी जाँच करेगी, इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में शुक्रवार को लैब टेक्नीशियन को सामान्य प्रकार के पैथोलाॅजी जाँच का प्रशिक्षण केयर इंडिया के डॉ प्रशान्त झा, नील कमल
और अमनदीप ने दिया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट, हनुमाननगर, बहादुरपुर, बहेडी, बेनीपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर, बिरौल के लैब टेक्नीशियनो ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ अमरेन्दर नारायण झा पहुँचकर प्रशिक्षण का जायजा लिये। उन्होंने लैब टेक्नीशियन से कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त आपलोगो के माध्यम से ही प्रखंड की सभी एएनएम को पैथोलाॅजी जाँच की विधियों के बारे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षित करना है।
परीक्षण ले रहे लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने बताया कि परिक्षण में किट के माध्यम से मलेरिया, ब्लड शुगर, प्रिगनेन्सी, युरीन एलबुमिन, हीमोग्लोबिन की जाँच की विधि बताई गई। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विशाल कुमार सिंह, प्रभारी डॉ आर के चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश आनन्द आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर अकील अहमद, अजय राय, सूर्यदेव राय, वसीम अहमद, धीरेंद्र कुमार, नौशाद आलम, इन्दरजीत कुमार विजय पासवान, वीर रंजन आदि उपस्थित थे।