Breaking News

भाकपा(माले) जिला कमिटी की बैठक आयोजित शहर के बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की गई।

 

भाकपा(माले) जिला कमिटी की बैठक आयोजित

शहर के बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की गई।

25 से 27 मार्च तक राज्य सम्मेलन गया में होगा, जिसकी तैयारी को विस्तारित चर्चा।

दरभंगा

 

भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी की बैठक पंडासराय स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में 25 से 27 मार्च राज्य सम्मेलन की तैयारी, शहर में बढ़ते अपराध और सरकार की नाकामी, जीएम रोड घटना क्रम, लेवी नवीकरण, लोकल सम्मेलन सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक की शुरुआत जिला में मृत हुए पार्टी सदस्य, संजय झा, पिंकी झा सहित अन्य लोगो के श्रधांजलि के साथ शुरू हुई।

बैठक में दरभंगा शहर में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की गई। और सरकार से जल्द से जल्द दरभंगा एसएसपी पर करवाई की मांग की।

बैठक में भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, आर के सहनी, अशोक पासवान, अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, जंगी यादव, प्रो कल्याण भारती, लक्ष्मी पासवान, नेयाज अहमद, प्रिंस राज, सदीक भारती, पप्पू पासवान, अबधेश सिंह, विशनाथ पासवान, धर्मेश यादव, शनिचरी देवी, सत्यनारायण मुखिया, प्रवीण यादव, मोहम्मद जमाल उद्दीन सहित कई जिला कमिटी सदस्य उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने भाजपा-जदयू की सरकार में अपराधी बेलगाम है। शहर के अंदर दिन पर दिन हत्या की घटना बढ़ रही है। जीएम रोड की घटना शांत नही हुआ था की पत्रकार के घर में आग लगा दिया और उसमे अभी तक गिरफ्तारी भी नही हुई और कल देर रात टेम्पू चालक नंदू साह की हत्या कर दी गई। अपराधी पूरा बेलगाम हो गया है। जिला प्रशासन अपराधियो को पकड़ने में नाकाम हो गई। श्री यादव ने कहा कि तत्काल नंदू साह के परिजन को 25 लाख रुपया मुआवजा सरकार से देने की मांग की है। और हत्यारो की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में बढ़ते अपराध पर भाकपा(माले) लागातर संघर्षरत्त है। और शहर में बढ़ते अपराध की घटना को भाकपा(माले) विधायक विधानसभा में भी उठाएंगे।

प्रिंस राज – भाकपा(माले)

Check Also

भूमि विवाद निवारन के लिए डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश। 

🔊 Listen to this   भूमि विवाद निवारन के लिए डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से …