अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट
दरभंगा पहुंचे पप्पू यादव।

बीते दिनों एनएच 57 लाल शाहपुर मे ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या की गई। इस हत्या के संदर्भ में पीड़ित परिवार से मिलने जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव दरभंगा पहुंचे। दरभंगा पहुंचने पर पप्पू यादव उनके परिजनों से मिलने मौलागंज स्थित आवास पर गए। वहां पहुंचकर उन्होंने मृतक ऑटो चालक नंदू कुमार के मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दीया एवं सहयोग के रूप में 20000 रुपए की राशि दिये। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की बात कही। साथ ही इस घटना से जुड़े अपराधियों को अविलंब पकड़ने की बात कही। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इसके बाद घटनास्थल का भी मुआयना किया। साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दरभंगा से जाने के क्रम में स्थानीय दिल्ली मोर के निकट एक होटल में प्रेस वार्ता भी की प्रेस वार्ता में उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ बड़े राज नेताओं पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन और बड़े नेताओं का भू माफिया और दारू माफिया के साथ सांठगांठ बना हुआ है जिस कारण अपराध चरम सीमा पर है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal