Breaking News

दरभंगा महानगर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की 31 सदस्यीय कमिटी गठित किया गया। महानगर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक महानगर अध्यक्ष फैजूल हसन (लाला) की अध्यक्षता

दरभंगा महानगर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की 31 सदस्यीय कमिटी गठित किया गया। महानगर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक महानगर अध्यक्ष फैजूल हसन (लाला) की अध्यक्षता

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live.com

अलीनगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद तनवीर अख्तर ने पार्टी में आए सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा और इसके साथ ही उन्होंने कहा की अब संगठन की मजबूती में लग जाए। नीतीश कुमार के किए गए कामो के बारे में जनता तक पहुंचने का काम करे । इस मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों का विकास हो रहा है। उनके विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा कमाल, असरारूल हक लाडले, राशिद जमाल, हसन अशरफ, मो रजी, दीदार हुसैन चांद, रुस्तम कुरैशी आदि मौजूद थे। महानगर जदयू अल्पसंख्यक नई कमिटी इस प्रकार है। उपाध्यक्ष:-मोतीउर रहमान, इद्रीस कुरैशी, तनवीर आलम, मो० नुरूद्दीन, शमीम कुरैशी, सैयद मो रफीकुल्लाह, मो जलालुद्दीन हैदर, मो कमरे आलम, शहादुल हक,मो हारुन रशीद। महासचिव – महमूद आलम अंसारी, ई अब्दुल नासिर तमन्ना, पीर मोहम्मद, शौकत हुसैन, मो प्रवेज आलम,मो जावेद एवं 15 सचिव मनोनीत किया गया है।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …