Breaking News

इग्नू की जनवरी- 2022 सत्र में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च- डा चौरसिया

इग्नू की 4 मार्च से संचालित टर्म इंड परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त- डा शंभू शरण

इग्नू नामांकन में छात्रों द्वारा अगले वर्ग में विषय एवं संकाय परिवर्तन संभव- डा राजीव

इग्नू की जनवरी- 2022 सत्र में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च- डा चौरसिया

विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय इग्नू की दिसंबर- 2021 टर्म इंड परीक्षा 4 मार्च से प्रारंभ है जो 11 अप्रैल, 2022 तक संचालित होगी। स्थानीय सी एम कॉलेज, दरभंगा में भी 50 विषयों में नामांकित अध्यताओं की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। समय-समय पर परीक्षा का ऑफलाइन एवं ऑनलाइन निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र,दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह, सहायक निदेशक डा राजीव कुमार व सहायक कुलसचिव राजेश कुमार, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान तथा इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया द्वारा की जा रही है।
परीक्षा का निरीक्षण करते हुए डा शंभू शरण सिंह ने कहा कि इग्नू के कुल 277 प्रोग्रामों में छात्र भारत के 67 इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रों तथा 2667 इग्नू अध्ययन केन्द्रों में एक साथ नामांकन एवं परीक्षा प्रारंभ होते हैं। इग्नू पूरी तरह ऑनलाइन विश्वविद्यालय है। सी एम कॉलेज, दरभंगा सहित इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के अंतर्गत 10 जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा 4 मार्च से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संचालित हो रही है जो 11 अप्रैल, 2022 तक संचालित होंगी। इग्नू प्रमाण पत्र के साथ ज्ञान भी प्रदान करता है। चालू परीक्षा में छात्र कोविड-19 का पालन करते हुए काफी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को परीक्षा में हॉल टिकट तथा फोटो युक्त आई कार्ड लेकर आना अनिवार्य है।
इग्नू अध्ययन केन्द्र, सीएम कॉलेज, दरभंगा के समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि इग्नू की जनवरी, 2022 सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च तक निर्धारित है। इच्छुक व्यक्ति इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in अथवा इग्नू पंजीयन पोर्टल ignou admission.samarth.edu.in पर जाकर नामांकन ले सकते हैं। नामांकन कंफर्म होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा डाक के माध्यम से उच्च कोटि की पाठ्य सामग्री आवासीय पता पर भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में डा शिशिर कुमार झा, शंभू मंडल, डा कीर्ति चौरसिया, बिपिन कुमार सिंह, राजकुमार गणेशन, अमरजीत कुमार, सरफराज अहमद, उमाशंकर, त्रिलोक नाथ चौधरी, तथा सुरेश पासवान आदि काफी सहयोग कर रहे हैं।
इग्नू के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने बताया कि भारत में इग्नू की यह परीक्षा सामान्य छात्रों के लिए 718 केन्द्रों तथा जेल कैदियों के लिए 59 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी विषय के छात्र अगले वर्ग में अपना विषय अथवा संकाय परिवर्तन कर इग्नू में नामांकन ले सकते हैं। इग्नू के परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र का चयन कर परीक्षा दे सकते हैं। अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए नियमानुसार नामांकन में एक कार्यक्रम हेतु छूट भी प्रदान की जाती है। यदि छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट न हो तो वे पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया हेतु आवेदन भी कर सकते हैं। इग्नू क्रेडिट सिस्टम के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित करता है। प्रत्येक क्रेडिट 30 घंटे के शिक्षार्थी अध्ययन के बराबर होता है। डा चौरसिया ने सभी उच्चाधिकारियों को परीक्षा हेतु मार्गदर्शन देने के लिए आभार तथा सहयोग कर रहे सहयोगियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …