Breaking News

सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर कार्यशाला 28 को

सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर कार्यशाला 28 को

सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर आगामी 28 मार्च को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय का निर्णय बुधवार को महाविद्यालय के वनस्पति विभाग में संचालित किए जा रहे मशरूम कल्टीवेशन पाठ्यक्रम के सलाहकार समिति एवं सभी विभागाध्यक्षों की संयुक्त बैठक में लिया गया. प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यशाला से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला हेतु महाविद्यालय से बाहर के प्रतिभागियों को भी इसमें भागीदारी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाय. पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गई. जबकि विशेष परिस्थिति में कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 28 मार्च को पूर्वाहन 10 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे. कार्यशाला में मशरूम कल्चर एवं कल्टीवेशन विषय पर विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी देंगे. बैठक में वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार झा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ गिरीन्द्र मोहन मिश्र, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आरती कुमारी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ अभय सिंह, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौधरी, डॉ खालिद अनवर, डॉ अजय कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार झा एवं चेतकर झा उपस्थित थे.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …