
चमकी बुखार से जारूकता हेतु प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
दरभंगा विगत कुछ वर्षों से चमकी बुखार के कारण कई बच्चे बीमार पड़े एवं जान का भी नुकसान हुआ है।इसका मुख्य कारण जानकारी एवं जागरुकता का अभाव होना है।उक्त विषय को ध्यान में रखकर जीविका, दरभंगा के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में चमकी बुखार से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पिको के द्वारा चमकी बुखार से बचाव सम्बंधित वीडियो दिखाना, रंगोली कार्यक्रम, सामुदायिक संस्थाओं यथा- समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ में बचाव के उपाय की जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में आज सिंहवाड़ा प्रखण्ड के संजीविनी संकुल संघ में जागरूकता कार्यक्रम के तहत पिको के माध्यम से वीडियो फ़िल्म दिखाकर जागरूक किया गया। जिसमें 8 स्वयं सहायता समूह से 30 महिलाऐं शामिल हुईं।
कार्यक्रम के उपरांत महिलाओं ने निर्णय लिया कि इससे सम्बंधित व्यापक जानकारी समुदाय को देकर जागरूक करेंगी।
प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सिंहवाड़ा सर्वेश कुमार शाही के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रिंकू सहनी ,सामुदायिक समन्वयक सुनील कुमार, सीएफ बबिता कुमारी, मास्टर बुककीपर कंचन कुमारी, एमआरपी अंजू कुमारी भी मौजूद रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal