छातापुर में आजादी की अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
छातापुर मुख्यालय स्थित हाईस्कूल परिसर में सोमवार को पीएचसी छातापुर के द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, पीएचसी प्रभारी डा. ललन कुमार ठाकुर, मुखिया पति मकशुद मसन, भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय व सुशील कर्ण प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद फीता काटकर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। मौके पर डा. देवेंद्र प्रसाद यादव, डा. शंकर कुमार, डा. विनय विश्वास, डा. सुनील कुमार, डा. सतीश कुमार, बीएचएम नौमान अहमद, मनरेगा पीओ कौशल राय, अजय कुमार सरदार आदि भी मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वास्थ्य मेला के सफल संचालन तथा प्रखंड क्षेत्र में बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए पीएचसी छातापुर की प्रशंसा की। कहा कि डा. श्री ठाकुर के नेतृत्व मे स्वास्थ्य विभाग की सभी अभियान एवं सुविधाओं का समुचित लाभ लोगों तक पहूंचाया जा रहा है । आयोजित मेले में अलग अलग कई स्टॉल लगाकर निःशुल्क रूप से रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उसके बीच उचित परामर्श के साथ दवा का वितरण किया गया। मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा जांच, मलेरिया, कुष्ठ रोग, यक्ष्मा आदि रोगियों को चिकित्सीय सुविधा दी जा रही थी। वहीं स्टाल पर परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर, तंबाकु उपभोग के दुष्परिणाम आदि विषयों पर परामर्श दिया गया। जबकि एक स्टॉल पर लगी भीड़ के द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर, पैथोलाॅजी, कोविड, अनीमिया आदि की जांच कराई जा रही थी। इसके अलावे मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतू पंजीकरण, ब्लड डोनेशन, अंगदान हेतू पंजीकरण तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड का वितरण के लिए स्टाल लगाये गए थे। दवा वितरण केंद्र पर अत्यधिक भीड़ के कारण मरीजों के बीच उहापोह की स्थिती बनी रही। पीएचसी प्रभारी डा. ठाकुर ने बताया कि आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है फिजीशियन, सर्जन के अलावे कई विभागों की चिकित्सीय टीम द्वारा चिकित्सीय सेवा दी गई, स्वास्थ्य मेला का उदेश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उचित परामर्श के साथ चिकित्सीय लाभ देना है। बीएचएम नौमान अहमद ने बताया कि सभी स्टॉल पर चिकित्सा एवं पीएचसी कर्मियों की प्रतिनियूक्ति कर सबों की जिम्मेवारी तय की गई थी। मेला में केयर इंडिया के राहुल कुमार, गौतम सुरोजीत दास गुप्ता आदि व्यवस्था संचालन मे जूटे हुए थे।