Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा दिव्यांगजन प्रतिभाओं के बेहद धनी होते हैं–राज्य आयुक्त(दिव्यांगता)

दरभंगा
दिव्यांगजन प्रतिभाओं के बेहद धनी होते हैं–राज्य आयुक्त(दिव्यांगता)

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

बिहार दिव्यांगों के हितरक्षा एवं अधिक सुविधा देने वाला देश का प्रथम राज्य–डॉ शिवजी कुमार
सीएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में शीघ्र शुरू होगा दिव्यांगता सम्बद्ध कोर्स–डॉ मुश्ताक
दिव्यांगों के कल्याणार्थ सामाजिक जागरूकता अहम–डॉ दीपक भारद्वाज
दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम 2016 को लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है।दिव्यांगों के हितरक्षा तथा पुनर्वास हेतु राजनीतिक इच्छाशक्ति, सामाजिक,कानूनी,शैक्षणिक तथा आर्थिक व्यवस्था आवश्यक है।

मानसिक दिव्यांगों का समुचित इलाज के साथ-साथ उनकी सामाजिक स्वीकार्यता बेहद जरूरी है।हम सबों की नैतिक जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजनों को सही इलाज स्थल तक पहुंचाएं तथा उन्हें सरकारी सुविधाओं की जानकारी देकर उनका वास्तविक लाभ दिव्यांगों को दिलवाए।कोई भी सामान्य व्यक्ति किसी विशेष परिस्थिति में दिव्यांग बन सकता है।इसलिए हमें दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील और सकारात्मक होना चाहिए।उक्त बातें बिहार सरकार के दिव्यांगता-राज्य आयुक्त डॉ शिवजी कुमार ने सी एम कॉलेज,दरभंगा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग तथा भारतीय स्वास्थ्य,शोध एवं कल्याण संघ,हिसार,हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में *दिव्यांगों के मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का मूल्यांकन एवं हस्तक्षेप विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा।उन्होंने कहा कि न्यूटन,मारकोनी,आइंस्टीन, ग्राहम बेल आदि विश्वविख्यात वैज्ञानिक भी दिव्यांग थे। विश्व के सर्वाधिक धनाढ्य व्यक्ति बिल ग्रेट भी दिव्यांग हैं।दिव्यांगों को भी समाज में पूरे सम्मान के साथ जीने का पूर्ण अधिकार है। बिहार देश का पहला राज्य है जहां दिव्यांगों के लिए विशेष कोर्ट गठित किए गए हैं।यहां दिव्यांगों के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों में आरक्षण लागू है तथा बिहार सरकार 2005 से ही यहां के इंटरनेशनल खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दे रही हैं। दिव्यांगता-आयुक्त विभिन्न क्षेत्रों में शानदार सफलता पाए व्यक्तियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे विचार से तो संसाधनों पर दिव्यांगों का पहला हक होना चाहिए।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि इस कार्यशाला से सामान्य लोगों को भी दिव्यांगजनों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है। इस तरह के समाजोपयोगी तथा ज्वलंत समस्याओं पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम होना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में शीघ्र दिव्यांगता संबद्ध कोर्स प्रारंभ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उक्त प्रासंगिक कार्यशाला के आयोजन हेतु मनोविज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों को साधुवाद दिया।
वही तकनीकी सत्र में साधनसेवी के रूप में यू पी कॉलेज,पूसा के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक तथा नैदानिक चिकित्सक डॉ दीपक भारद्वाज ने कहा कि दिव्यांगता किसी भी अवस्था, क्षेत्र,स्थिति में हो सकता है, जिनकी सही पहचान तथा उनकी वास्तविक जरूरत पूरी होनी चाहिए।दिव्यांगों के प्रति सामाजिक जागरूकता हेतु सरकारी नीति,शिक्षा,मीडिया तथा गैर सरकारी संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आज के रोचक प्रश्नोत्तर सत्र में साधनसेवी ने प्रतिभागियों की शंकाओं का संतोषजनक जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।इस अवसर पर डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ अभिलाषा कुमारी, प्रो रागिनी रंजन,डॉ आर एन चौरसिया,डॉ प्रीति कनोडिया, डा रीता दुबे,डॉ मीनाक्षी राणा,डॉ पुनीता कुमारी,डॉ प्रीति त्रिपाठी,डॉ विमल कुमार चौधरी,आई ए एच आर डब्लू, दिल्ली के अध्यक्ष डॉ सुनील सैनी,सुरेश राठौर, तुषार भाले राव,भगवान तालवार,शिवाजी राव पालीत,डा विष्णुकांत चौधरी तथा एक सौ प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया। आयोजन सचिव डॉ विजय सिंह पांडे ने बताया कि कार्यशाला में बिहार के अलावे महाराष्ट्र गुजरात उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली तथा झारखंड आदि के एक सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया विभागीय प्राध्यापक अमृत कुमार झा ने विगत 3 दिनों से चल रहे कार्यशाला का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ जिया हैदर ने अतिथियों का परिचय कराया डॉक्टर एकता श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित समापन समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो नथुनी यादव ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ विजयसेन पांडे ने किया।
भवदीय प्रो नथुनी यादव,मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष,सी एम कॉलेज,दरभंगा

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। 

🔊 Listen to this दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित …