आजादी के 75 वे वर्ष पर इप्टा के “ढाई आखर प्रेम” सांस्कृतिक यात्रा का 28 अप्रैल को होगा तरौनी में भव्य स्वागत

27 अप्रैल को स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग में होगा कार्यक्रम
दरभंगा: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के राष्ट्रीय आह्वान पर आजादी के 75 वें वर्ष पर छत्तीसगढ़ से आरम्भ ढाई अखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा 28 अप्रैल को प्रसिद्ध साहित्यकार नागार्जुन के गाँव तरौनी पहुँचेगी. स्वागत को लेकर लक्ष्मण झा उर्फ सरदार जी के अध्यक्षता में तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक रविवार को आयोजित की गई.
बैठक में तरौनी स्थित पुस्तकालय परिसर में नागार्जुन के स्मारक पर पुष्पांजलि और बीच गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और चर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में क्रांतिकारियों व आंदोलनकारियों के साथ-साथ लेखकों,रंगकर्मियों, कवियों व पत्रकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.आज उन्हें इप्टा सांस्कृतिक यात्रा के बहाने याद कर रही है जो काफी सराहनीय है.वक्ताओं ने कहा कि इप्टा आजादी के पहले से कलाकार,साहित्यकार व बुद्धिजीवी के साथ अपनी कला के माध्यम से लोगों में चेतना पैदा करने का काम करती रही, जिसका अपना एक इतिहास है.
वही दरभंगा में दो दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा पर भी चर्चा की गयी जिसमे कहा गया कि
पहले दिन 27 अप्रैल (बुधवार ) को यात्रा के दरभंगा पहुँचने पर शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि के बाद संध्या में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग व दरभंगा इप्टा के सयुक्त तत्वावधान में स्वागत कार्यक्रम व नाटक की प्रस्तुति सांस्कृतिक यात्रा में शामिल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा तो वही दूसरे दिन 28 अप्रैल को सुरहाचट्टी स्थित बाल भारती स्कूल में बच्चो के बीच कार्यक्रम फिर भोगेन्द्र झा चौराहे पर आम लोगो के बीच कार्यक्रम उसके बाद तरौनी में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें शहर व जिले के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य व्यक्ति अतिथि के तौर पर भाग लेंगे. दरभंगा का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रसिद्ध संगीतकाए नचारी झा व साहित्यकार आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री को समर्पित होगा जबकि कार्यक्रम स्थलों का नाम नागार्जुन, मैथिली पुत्र प्रदीप और राम सुरेश कुँवर के नाम पर होगा.इस सांस्कृतिक यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया जाएगा.
बैठक में विचार रखने वालों में लेखनाथ मिश्रा,श्यामाकांत मिश्रा,देवेंद्र लाल मण्डल,डॉ रोविंग खान,हीरा लाल मण्डल,वरुण कुमार झा,शशि मोहन भारद्वाज आदि प्रमुख थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal