Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा शहरी क्षेत्र में गश्ती के दौरान शराब जुआरियों शराब माफिया के विरुद्ध शराब बेचने की सूचना के आधार पर  दी गई सूचना के आधार पर बेता ओपी अंतर्गत बेता चौक दुर्गा स्थान आगे ब्रह्म स्थान के निकट एस आई टी बॉल एवं खोजी कुत्ता हंटर के साथ छापामारी जारी रहा यह छापामारी करीब 7:00 बजे संध्या में की गई छापामारी के दौरान थानाध्यक्ष ओपी बेता की उपस्थिति में छापामारी की गई विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जो वहां पर एक जुआ br07 af2094 मोटरसाइकिल ग्लैमर के पास युवक खड़ा था जो शराब का कारोबारी और उठाता बेचता था एस आई टी बल को देखते हुए भाग गया।मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई संदेह के आधार पर एक गुमती और झोपड़ी थी जिसमें डॉग हंटर के सहयोग से छापामारी की गई तो एक बक्सा 3  झोला और एक प्लास्टिक का बोरा था जिसमें कूल 36 लीटर विदेशी शराब इंपिरियल ब्लू जो 90 बोतल हाफ़ और तीन बोतल फूल बरामद हुआ छापामारी जारी है। थानाध्यक्ष बेता ओपी को अग्रिम कार्रवाई करने हेतु सौंप दिया गया है। यह शराब भूटा नामक व्यक्ति बेचता है। और मोटरसाइकिल में संदिग्ध युवक की तलाशी की जा रही है मोटरसाइकिल की सत्यापन डिटेल खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …