Breaking News
रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क दरभंगा news24live

बिहार में शराबबंदी कानून की उर रही सरेआम धजिया आये दिन बरामद हो रहा है बड़ी खेप आये दिन लगातार हो रही शराब की बरामदगी से जहां प्रशासन सोचने पर बिवश है

बिहार में शराबबंदी कानून की उर रही सरेआम धजिया
आये दिन बरामद हो रहा है बड़ी खेप

आये दिन लगातार हो रही शराब की बरामदगी से जहां प्रशासन सोचने पर बिवश है

रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क दरभंगा news24live

वही शराब करोबारी अपने धंधे से बाज नही आ रहा है। एक तो नेपाल से शराब की खेप धड़ल्ले से भारतीय क्षेत्र में आ रहे है। वही हरियाण व पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है।बताते चले कि गुरुवार की रात के खुटौना थाना क्षेत्र के ख़ुशयालपट्टी गांव से किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब उतारी जा रही है।

सूचना पाकर खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने त्वरित करवाए करते हुए सदबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे इससे पहले की कुछ शराब की कार्टून छोटी छोटी गाड़ियों से खपा चुका था। पुलिस की गाड़ी को आते देख कारोबारियों ने 104 कार्टून शराब छोड़ कर वहां से भाग गया। जबकि ट्रक सहित ट्रक चालक दबोच लिया गया। गौरतलब है कि उक्त शराब की खेप पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी दालखोला के बीच बिधान में भूसी की आर में उक्त कार्टून को लोड किया गया। बताते चले कि एनएच 57 से गुजरते हुए फुलपरास के खुटौना वाली सड़क के फुलकाही के पास मुख्य सरक से ख़ुशयालपट्टी ईदगाह के पास उतारा गया। और जहां से कारोबारी शराब की कार्टून वह अपने नियत स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहा था।हरराही पुर थाना नैयारबरा जिला भटिंडा पंजाब के रहने वाले जशवीर सिंह को गिरफ्तार न्ययायिक हिरासत में भेज दिया गया। फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी प्रेस वार्ता में कही की शराब कारोबारी के मोबाइल ट्रक में मिली है जिससे कारोबारियों की पहचान हो गई है तथा उसका नाम गोपनिय रखा गया है सात ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर कारोबारियों को गिरफ्तार करने की बात कही।बरामद 104 कार्टून विदेशी आरएस 2496 बोतलें बरामद की गई।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …