बिहार पटना गांधी मैदान कारगिल चौक पटना मैं भारतीय मित्र पार्टी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार किया प्रदर्शन नारा लगाया मोदी नीतीश तेरे राज में जनता लुट गई कालाबाजारी
ओ के बीच बाजार में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने इस नारे के साथ कहा केंद्र सरकार और नीतीश कुमार दोनों ही सिर्फ वादा करना जानते हैं हकीकत यह है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार दोनों को किसी भी वस्तु के ऊपर कोई अंकुश नहीं है ना डीजल पेट्रोल के दाम इनसे कंट्रोल होता है 100 के पार प्याज विक्रय ₹200 किलो लगभग लहसुन बिक रहा है और यह सब केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है क्योंकि जरा चल कालाबाजारी ओ की माफिया खुद केंद्र सरकार और राज्य सरकार है और यदि नहीं होती तो इन सब चीजों के ऊपर सरकार सख्त कार्रवाई करती खुलेआम आप किसी भी बाजार में चले जाइए तो लहसुन और प्याज की खुलेआम स्टॉप मिलेंगे लेकिन एक नौटंकी बाजी चल रही है देश के अंदर के बाढ़ के कारण से फसल खराब हो गई बाढ़ तो सभी साला पाकिस्तान बाढ़ नहीं आता इस साल सूखा नहीं पड़ता है लेकिन इतनी महंगाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही होता है क्योंकि यह आम जनता के लिए काम नहीं करते हैं यह काम सिर्फ कालाबाजारी और उद्योगपतियों के दलाली करने के लिए काम करते हैं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली में इनको पानी की चिंता है खाद मंत्री हैं पटना के अंदर नाले का पानी नलों में जा रहा है इसकी कभी जांच कराई उन्होंने कीड़े मिलेंगे पानी के अंदर और दिल्ली में चुनाव है इसके लिए कोई अच्छी सरकार चला रहा है उनको पसंद नहीं है यह लोग कभी चाहते ही नहीं जनता का कोई काम हो इनका अपना फैमिली फले फूले इनके उद्योग फले फूले बस इतने तक इनकी मतलब है किस तरह की राजनीतिक ड्रामा होता है उपेंद्र कुशवाहा आज अनशन पर बैठे हुए हैं शिक्षा को लेकर लेकिन जब केंद्र में मंत्री थे तो कभी शिक्षा के ऊपर उन्होंने कोई कार्यवाही की कभी कोई काम किया थकता किसकी नहीं कि पब्लिक को बेवकूफ बनाने के लिए अनशन पर बैठ गए भारतीय मित्र पार्टी ने प्राइवेट स्कूल के खिलाफ हल्ला बोल प्रोग्राम किया था और वह सफल रहा अब भारतीय मित्र पार्टी बढ़ती महंगाई और बेहतर स्वास्थ्य बेहतर शिक्षा किसान को बिजली पानी मुफ्त में ले इसके लिए भारतीय मित्र पार्टी पूरे बिहार में रोड पर हम उतरने लगे हैं भारतीय मित्र पार्टी है जनता की हितैषी पार्टी क्योंकि हम मुद्दे की बात करते हैं मौके पर राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी रामजतन महतो ललित कुमार सिंह मोहम्मद इम्तियाज चांद बाबू लव कुमार सिंह गोपाल कुमार तिवारी बृज बिहारी यादव राजेश कुमार महतो सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।