Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा

एस आई आई टी बल के साथ लहेरियासराय टावर से हाजमा चौराहा होते हुए नगर के भिन्न-भिन्न जगहों पर संदिग्ध स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारी के आदेशानुसार शराब माफिया शराब बेचने वाले जुआ खेलने वालों के विरोध में छापामारी और तलाशी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए।बेला सुंदरपुर  दुर्गा मंदिर के पास खोजी कुत्ता हंटर के साथ पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग एस आई टी बल को देखकर इधर-उधर भाग रहे थे। इसी संदेह के आधार पर खोजी कुत्ता को आगे करते हुए तलाशी लेना आरंभ किया तो शराब बेचने वाले बिल्टू पासवान के घर में तलाशी किया तो शराब बरामद हुआ अनिल कुमार पासवान मनोज कुमार पासवान पिता दोनों तेजराम पासवान के घर से शराब बरामद हुआ दीपक पासवान पिता कलकतिया पासवान के घर से देसी नेपाली और विदेशी शराब बरामद हुआ विदेशी शराब रॉयल स्टेग बंगाल नंबर 12 बोतल 1 पेटी और 5 खुदरा कुल 17 तथा गौरव सोफी नेपाली देसी शराब 90 पीस टोटल कुल मिलाकर देसी और विदेशी लगभग 40 लीटर शराब बरामद किया गया। छापामारी के दरमियान में सुनील कुमार पासवान पिता आसाराम पासवान तेजाराम पासवान के दमाद घर में नशे की हालत में भी पकड़े गए यह कार्रवाई विधि संवत की गई और शराब और व्यक्ति को विश्वविद्यालय थाना के अधिकारी अखिलेश राय को सौंपा गया जो छापामारी के समय उपस्थित थे।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …