हैदराबाद में नाबालिग की रेप के बाद जला कर हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर देने के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।

के संयुक्त तत्वावधान में आयकर चौक से दरभंगा टावर चौक तक निकाली गए मार्च में सैकड़ों युवक-युवतियां शामिल हुए। इसमें शामिल युवक-युवतियों ने हत्यारे के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए फस्ट ट्रैक अदालत में मामला को चलाकर फांसी देने की मांग की। प्रियंका झा ने कहा गया कि देश में बेटियों के ऊपर बढ़ते अत्याचार से समाज की महिलाएं आज असुरक्षित है। सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी धराशाई हो गई है। बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए सरकार, जिला प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर जेवा प्रवीण , आफिया प्रवीण , मीनाक्षी झा , प्रिती राय , शिवानी सिंह ,चाँदनी कुमारी , अखिलेश कुमार ,मनोज कुमार , विकास कुमार झा चंदन कुमार , चंद्रभूषण कुमार आदि मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal