Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

हैदराबाद में नाबालिग की रेप के बाद जला कर हत्या के विरोध में कैंडल मार्च हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर देने के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।

हैदराबाद में नाबालिग की रेप के बाद जला कर हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर देने के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live 

के संयुक्त तत्वावधान में आयकर चौक से दरभंगा टावर चौक तक निकाली गए मार्च में सैकड़ों युवक-युवतियां शामिल हुए। इसमें शामिल युवक-युवतियों ने हत्यारे के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए फस्ट ट्रैक अदालत में मामला को चलाकर फांसी देने की मांग की। प्रियंका झा ने कहा गया कि देश में बेटियों के ऊपर बढ़ते अत्याचार से समाज की महिलाएं आज असुरक्षित है। सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी धराशाई हो गई है। बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए सरकार, जिला प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर जेवा प्रवीण , आफिया प्रवीण , मीनाक्षी झा , प्रिती राय , शिवानी सिंह ,चाँदनी कुमारी , अखिलेश कुमार ,मनोज कुमार , विकास कुमार झा चंदन कुमार , चंद्रभूषण कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …