दरभंगा लक्ष्मी देवी राजकीय मध्य विद्यालय मरतौल बाजार के प्रांगण में महात्मा बुद्ध की जयंती मनाई गई।

लक्ष्मी देवी राजकीय मध्य विद्यालय मरतौल बाजार स्कूल के प्रांगण में महात्मा बुद्ध की जयंती उनके चलचित्र फोटो पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया। साथ ही महात्मा बुद्ध के जीवन परिचय उनके उपदेशों एवं विचारों से बच्चों को अवगत कराया गया। बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध है। जिनकी जयंती वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को होती है। इस साल यह तिथि 16 मई को यानी आज है। आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के पास लुंबिनी में हुआ था। भगवान गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। गौतम बचपन से ही निर्मल स्वभाव के थे। यही कारण है कि बचपन में ही उन्होंने घर छोड़ दिया था। और सन्यासी का जीवन जीने लगे थे तथा इस वर्ष की उम्र में गौतम बुद्ध सन्यासी बन गए। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के हेड मास्टर , शिक्षक , शिक्षिका ,रसोईया वं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal