
भाकपा माले के जिलाव्यापी आह्वान पर प्रखंडो पर धरना दिया गया है और ज्ञापन सौंपा गया।मुख्य मांग इस प्रकार है बुलडोजर राज व बढ़ते महंगाई पर रोक लगाने ,गरीबो को 200 यूनिट बिजली फ्री देने, भूमिहीनों का सर्वे कराकर नया वास – आवास कानून बनाने ,राशन में अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने की मांग प्रमुख है।जिले के वहादुरपुर, हायाघाट, मनीगाछी, सदर,जाले, विरोल ,सिंहवाड़ा के माधोपुरसहित अन्य प्रखंडो पर होने की रिपोर्ट है भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि नीतीश- मोदी सरकार के लिए गरीबो ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि मांगो को पूरा करें वरना विराट आंदोलन से बाध्य कर अधिकार हाशिल करने की तैयारी शुरू हो रहा है अंबानी को छूट गरीबो को लूट की इजाजत नहीं मिलेगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal