प्रभारी मंत्री ने या 41 डब्लूपीयू का शिलान्यास
पंचायतों में 51200 डस्टबिन 228 ठेला गाड़ी एवं 19 ई रिक्शा का किया गया वितरण

दरभंगा सदर प्रखंड के शहबाजपुर एवं शीशों पश्चिमी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित 50 पंचायतों में से 41 पंचायतों में दो करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से 41 डब्ल्यू. पी. यू. (अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई) का शिलान्यास मंत्री पंचायती राज विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, दरभंगा जिला सम्राट चौधरी के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, श्रम संसाधन व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश मिश्रा, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक, बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, विधायक हायाघाट रामचन्द्र प्रसाद, विधायक, केवटी डॉ. मुरारी मोहन झा, विधान पार्षद अर्जुन सहनी उपस्थित थे।
साथ ही इस अवसर पर संबंधित 50 पंचायतों में 204 कम्युनिटी डस्टबिन, 51200 हाउसहोल्ड डस्टबीन, 19 फागिंग मशीन, 456 सैनिटेशन कीटस, 228 कचरा संग्रहण ठेला गाड़ी एवं 19 कचरा संग्रहण ई- रिक्शा का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभी संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व पदाधिकारीगण ऑनलाइन जुड़े हुए थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal