डिस्टेंस एजुकेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सत्र (दिसंबर )2020-2022 स्नातकोत्तर फाइनल के मौखिक परीक्षा की तिथि पुनः तिथि विस्तारित की जाए… छात्र जदयू

छात्र जदयू के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा है के डिस्टेंस एजुकेशन पीजी फाइनल ईयर दिसंबर सत्र 2020-2022 के छात्र छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय का भ्रमण करते हैं ताकि उनकी छुट्टी हुई मौखिक परीक्षा की तिथि पुनः प्रकाशित हो हिंदुस्तान के कई राज्यों से मिथिला विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन मैं पढ़ाई करने आते हैं काफी संख्या में मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आए जिलों के छात्र-छात्राएं सहित कई राज्यों के छात्र छात्राओं का मौखिक परीक्षा छूट गई है कमाल ने कहा है कि ज्ञापन कुलपति कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक देकर अभिलंब डिस्टेंस एजुकेशन के पीजी फाइनल ईयर दिसंबर छात्र के छात्र छात्राओं के मौखिक परीक्षा की पुण्य तिथि निर्धारित की जाए नहीं तो छात्र जदयू आंदोलन करने को बाध्य है
वहीं छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष मो० मोजम्मिल रजा आज़मी ने कहा है कि पीजी फाइनल ईयर डिस्टेंस एजुकेशन के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ तो छात्र जदयू डिस्टेंस के डायरेक्टर अशोक मेहता जिम्मेवार है क्योंकि लगातार छात्र जदयू एवं छात्र छात्राएं मौखिक परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के लिए लगातार समस्या से अवगत कराया गया है बावजूद डायरेक्टर अशोक मेहता तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं
ज्ञापन देने में छात्र जदयू पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष आसिफ कमाल अध्यक्ष मोजम्मिल रजा आज़मी सद्दाक हुसैन दुर्गानंद कुशवाहा मौजूद थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal