दरभंगा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय व कुँवर सिंह महाविद्यालय दरभंगा के प्राचार्य के इशारे पर चुनाव में अनियमितता फैलाया गया इसके

विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल आज अध्यक्ष छात्र कल्याण से वार्ता किया और मांग किया गया कि कल के शपथ ग्रहण को रोका जाए।
इस अवसर पर वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुआ और बताया गया कि कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रहमतुल्लाह के नेतृत्व में एनएसएस के कॉर्डिनेटर व जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता प्रो. अशोक सिंह के द्वारा स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं के बल पर पूरे चुनाव को अपने हिसाब से मैनेज किया गया, और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए काउंटिंग के दिन भी जदयू नेता प्रो. अशोक सिंह महाविद्यालय परिसर में सत्ता का खौफ छात्रों को दिखा रहे थे व प्रत्याशी को कह रहे थे जो वोट रद्द करवा रहे रद्द मानो और हल्ला नही करो नही तो चुनाव के बाद तुम्हे कॉलेज से बर्खास्त करवा देंगे, इसी नीति के तहत दर्जनों वैलिड मतो को रिजेक्ट करवाकर बार बार रिकॉउंटिंग करवाकर जदयू समर्थित प्रत्याशी को जिताया गया। इसी मुद्दे को लेकर यह प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष छात्र कल्याण से वार्ता किया क्योंकि आनन फानन में कल दिनांक 04/12/19 को शपथ ग्रहण रखा गया है, इस शपथ ग्रहण को रोकने की मांग आभाविप द्वारा किया गया है।
साथ ही मारवाड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य श्याम चंद्र गुप्त द्वारा जनाधिकार पार्टी के पक्ष में पूरे मतदान प्रक्रिया को ऑपरेट किया गया साथ ही काउंटिंग एजेंट को काउंटिंग प्रक्रिया से दूर रखा गया, यह अपने आप मे लोकतंत्र का हत्या है , ऐसे प्राचार्य पर करवाई तय किया जाए तथा दुबारा काउंटिंग की आदेश दोनो महाविद्यालय में दिया जाए और विश्वविद्यालय के शक्षम पदाधिकारी के समक्ष यह काउंटिंग हो इसकी मांग किया गया।
इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर , पिंटू भंडारी, सुमित सिंह, मणिकांत ठाकुर, सूरज मिश्रा, आशुतोष गौरव शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal