Breaking News

अपहरण कर हत्या का खुलासा दरभंगा एसएसपी: Apm थाना अंतर्गत अपहरण मामला। पीड़ित के ड्राइवर रिज़वान खां ने अपना अपराध कबूल करते हुए पूरी कहानी बता दी है

अपहरण कर हत्या का खुलासा

दरभंगा एसएसपी:

Apm थाना अंतर्गत अपहरण मामला।
पीड़ित के ड्राइवर रिज़वान खां ने अपना अपराध कबूल करते हुए पूरी कहानी बता दी

रिपोर्ट news डेस्क दरभंगा news24live

तथा स्कार्पियो सहित डेड बॉडी अब्दुल्ला चौक, रधेपुरा से बरामद करवा दी है।
मृतक के गांव के ही दो अन्य अभियुक्तों अमीरुल तथा शमीम ने ड्राइवर की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया।
पूर्व से परिचित होने के कारण मृतक ने दोनों को लिफ्ट मांगने पर अपनी गाड़ी में बैठाया।
Apm के पास आकर पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार उन्होंने मृतक को गोली मार दी। दोनों ने ड्राइवर की मदद से गाड़ी सहित डेड बॉडी को अब्दुल्ला चौक के पास एक स्थान पर छिपा दिया।
ड्राइवर ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार वापस आकर मृतक के अपहरण का नाटक रचकर पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह किया।
इस घटना में और अभियुक्तों की स्लिंप्तता की जांच तथा दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कारवाई की जा रही है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …