17 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन विराटनगर में
– 22 व 23 दिसंबर को साहित्य, संस्कृति व सामाजिक समृद्धि के उत्सव के रूप में होगा आयोजन
17 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22 व 23 दिसंबर को साहित्य, संस्कृति व सामाजिक समृद्धि के उत्सव के रूप में विराटनगर (नेपाल) में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सम्मेलन के मीडिया संयोजक (भारत) प्रवीण कुमार झा ने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू की अध्यक्षता में विराटनगर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन के संयोजक प्रवीण नारायण चौधरी ने आयोजन की विभिन्न गतिविधियों से आयोजन समिति के सदस्यों को अवगत कराया। समिति के सदस्यों ने समीक्षा उपरांत चल रही तैयारियों पर संतोष जताया। अध्यक्षीय संबोधन मेंडॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि विराटनगर में इस सम्मेलन के आयोजित होने से मिथिला व मैथिली के विकास के अनेक द्वार खुलेंगे। बैठक में अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के नेपाल प्रभारी रामभरोस कापड़ि भ्रमर, सम्मेलन प्रमुख डॉ महेंद्र नारायण राम, विद्यापति सेवा संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र, कवि दिनेश झा आदि ने अपने विचार रखे।