Breaking News

 मधुबनी कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेप अपहरण बलात्कार बैंक डकैती बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया

मधुबनी कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेप अपहरण बलात्कार बैंक डकैती बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट जगमोहन दरभंगा news24live

प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा 36000 टन प्याज को गोदाम में रखकर सड़ा दिया गया लेकिन गरीब जनता को नहीं दे सकते सस्ती चीज हजारों टन अनाज केंद्र सरकार बारिश में भीग ओके सहारा देती है लेकिन किसी गरीब आदमी को 5 किलो अनाज मुफ्त में नहीं देती यह सरकार ऐसा लगता है कि गरीबों की दुश्मन है केंद्र सरकार ₹120 प्याज देश के कई शहरों में हो गया है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रहेंगे यह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और झारखंड में राम मंदिर की चर्चा करने में लगे हैं विकास दर 4.5 पॉइंट पर आ गया है लेकिन इनको इनकी चिंता नहीं है इनको चिंता है रैली करने की ₹200 किलो से ऊपर लहसुन बिक रहा है सुखी मिर्ची ढाई ₹100 से ऊपर बिक रही है ऐसे में गरीब आदमियों का चूल्हा कैसे जले हजार रुपए सिलेंडर यह में देशभक्ति का पाठ पढ़ा कर पूरे देश की जनता को लूटने का काम करने में लगे हुए हैं ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला ने कहा बक्सर में एक लड़की को गोली मार दी जाती है उसका हत्या करके उसको जला दिया जाता है हैदराबाद में डॉक्टर का अपहरण करके बलात्कार करके उसको जला दिया जाता है पटना में इसी तरह की घटना लगभग सभी जिलों में इसी तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है सरकार को इसके ऊपर ठोस कदम उठाना चाहिए ऐसा वह नहीं करते क्योंकि 45 परसेंट 2019 में ऐसे व्यक्तियों ने चुनाव लड़ा जिनके ऊपर हत्या मर्डर बलात्कार का केस दर्ज है और जब जनता ऐसे प्रतिनिधि चुने की और ऐसी पार्टियों को चुने जी तो जनता को यह सब परेशानियां होंगी कि अभी भी वक्त है आने वाले 2020 के अंदर विधानसभा चुनाव में ऐसी पार्टियों को जनता जड़ से उखाड़ के पैसे भारतीय मित्र पार्टी एक बेहतर विकल्प है अपने मिथिलांचल के लिए बिहार के लिए युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा माननीय नीतीश कुमार की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है हर गांव में खुलेआम दारू बिक रहा है नल जल योजना में हर पंचायत में लूट मची हुई है प्रधानमंत्री आवास में 20 से ₹22000 की लूट मची हुई है मौके पर उपस्थित राम लखन महतो मोहम्मद चांद जावेद मोहम्मद अल्लाह प्रकाश चौधरी मालिक यादव कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …