सीएम साइंस कॉलेज में शुरू होगा बीबीए पाठ्यक्रम, निरीक्षण संपन्न
सीएम साइंस कॉलेज में प्रस्तावित बीबीए पाठ्यक्रम की आधारभूत संरचना एवं अन्य सुविधाओं का विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण दल ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में शामिल विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन एवं उप-कुलसचिव दो ने महाविद्यालय द्वारा बीबीए पाठ्यक्रम के लिए तैयार किए गए आधारभूत संरचना एवं अन्य सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए इस पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए महाविद्यालय द्वारा अपनाई गई विहित प्रक्रिया की गहन जांच की। निरीक्षण दल के सदस्यों ने पुस्तकालय एवं कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में प्रो बीबीएल दास, डॉ दिव्या रानी एवं प्रो केके झा शामिल थे। निरीक्षण दल को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने मौके पर सभी जरूरी जानकारियां प्रदान की। निरीक्षण उपरांत प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में बीबीए पाठ्यक्रम के शुरू होने से प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में छात्र छात्राओं को कैरियर के बेहतर विकल्प मिल सकेंगे।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …