समाजसेवा का सर्वोत्तम माध्यम है पत्रकारिता :- प्रो सन्तोष दत्त झा

समाजसेवा का सर्वोत्तम माध्यम है पत्रकारिता :- प्रो सन्तोष दत्त झा

यदि आप कतार में खड़े सबसे आखिरी व्यक्ति की आवाज बनकर कुछ करते हुए अपने और अपने परिवार का नाम रौशन करना चाहती है तो पत्रकारिता आपके लिए एक बेहतर क्षेत्र साबित होगा। आज पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्लैमर, पद, प्रतिष्ठा के संग हजारों युवतियां पत्रकारिता के क्षेत्र में धनोपार्जन के लिए अपना कैरियर संवार रही। उक्त बाते आज दिनांक 22.06.2022, बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में एम आर एम कॉलेज में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत एम एम टी एम कॉलेज के पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष प्रो सन्तोष दत्त झा ने कही।
वही ब्यूटीशियन की प्रशिक्षिका श्रेया सिंह ने ब्राइडल मेकअप की विधियों को दर्शाया। उन्होंने बताया की एक निश्चित दायरे एवं कम संसाधन में रहकर भी एक महिला इस ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर हजारों रुपया आसानी से कमा सकती है बस जरूरत है तो खुद के आत्मविश्वास की।
कंप्यूटर का वर्ग ले रहे प्रशिक्षक राहुल सिंह ने कंप्यूटर सेट अलग अलग पुर्जों एवं इसके एक दूसरे से जुड़ाव एवं कार्य करने के तरीके को सविस्तार समझाया।
फाइन आर्ट की प्रशिक्षिका अनामिका कुमारी ने किसी इंसान के हुबहू स्केचिंग की बेसिक जानकारी से अवगत करवाया।
वही योग प्रशिक्षक रौशन उपाध्याय ने निरंतर योगा से होने वाले लाभो के बारे में जानकारी साझा किया।
नृत्यर्पण नूपुर कलाश्रम की प्रशिक्षिका रंजीता प्रजापति ने कृष्ण राधा के प्रेम को अपने भाव से नृत्य के द्वारा अभिव्यक्त करते हुए दर्शकों को बांधे रखना है इस दिशा में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, जिला संयोजक हरिओम झा, वैष्णवी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, दीपशिखा, अंजली, सूरज ठाकुर सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …