Breaking News

दरभंगा सर्जना निखार शिविर अंतर्गत योग, मेहंदी, मिथिला पेंटिंग, व्यक्तित्व विकास एवं इंग्लिश स्पोकन का प्रशिक्षण दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में एम आर एम कॉलेज में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत योग, मेहंदी, मिथिला पेंटिंग, व्यक्तित्व विकास एवं इंग्लिश स्पोकन का प्रशिक्षण दिया गया।
स्पोकेन इंग्लिश का प्रशिक्षण वर्ग में आज के प्रशिक्षक के रूप में एम आर एम महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो रूपकला सिन्हा ने एप्लीकेशन राइटिंग, पैराग्राफ राइटिंग की तरीकों को बताया। उन्होंने कहा की प्रतिदिन मेरे पास स्नातक एवं स्नातकोत्तर समकक्ष छात्राओं के सैकड़ों आवेदन आते है जिनमें दर्जनों अशुद्धियां मिलती है। यह सर्जना निखार शिविर के माध्यम से आज बच्चो को जानकारी मिली है और इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर निश्चित ही समाज में छात्राओं को आगे बढ़ने की दिशा मिलेगी।
योग प्रशिक्षक रौशन उपाध्याय ने योग के विभिन्न आसन यथा सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, हास्यासन सहित अन्य का अ भ्यास करवाया।
आज की मेहंदी की प्रशिक्षिका अंशु प्रिया ने दुल्हन मेंहदी एवं रंग बिरंगी कलाकृतियों को बनाना सिखाया।
मिथिला पेंटिंग की प्रशिक्षिका आरती महतो ने मिथिला के प्रसिद्ध हर घर में पूजा पाठ में उपयोगी अरिपन बनाने की जानकारी दी।
व्यक्तित्व विकास के वर्ग में सीएम साइंस कॉलेज के मैथिली विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सत्येंद्र झा ने मैथिली क्षेत्र में अपने अवसर विकास पर चर्चा किया साथ ही साथ ही साथ कैरियर सबंधित छात्राओ के झिझक को दूर कर आगे बढ़ने के तरीकों से अवगत करवाया।
नृत्यर्पण नूपुर कलाश्रम की प्रशिक्षिका नीतू चौधरी ने कृष्ण राधा के प्रेम को अपने भाव से कत्थक नृत्य के द्वारा अभिव्यक्त करते हुए दर्शकों को बांधे रखना है इस दिशा में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, वैष्णवी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, दीपशिखा, जिला संयोजक हरिओम झा, सूरज ठाकुर, अंजली सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …