दुबे टोला गांव में बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित

सीतामढ़ी: परिहार प्रखंड के दुबे टोला गाँव में नवगठित सदस्यों के साथ बाल संरक्षण समिति की बैठक बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में बाल श्रम , बाल व्यापार, बाल मजदूरी बगैर किसी परिजन के साथ बच्चों का गांव से पलायन को रोकने हेतु सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना स्थानीय पुलिस थाना को जानकारी देना। जन्म पंजीकरण आधार कार्ड पंजीकरण स्कूल में दाखिला आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का दाखिला कराने लड़कियों के साथ भेदभाव परिवार एवं स्कूल में शारीरिक दंड प्रताड़ना आदि जैसे नुकसान को रोकना। स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों मजदूरी में लगे बच्चों मजदूरी के लिए गांव से बाहर चले गए बच्चों की संख्या गुमशुदा बच्चों आदि का रिकॉर्ड रखना एवं सरकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से बच्चों एवं उनके परिवार को जोड़ने हेतु रणनीति बनाई गई। बैठक में बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी, रामप्रवेश माझी, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका एवं बाल समूह के बच्चे आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal