जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार यात्रा

छातापुर में प्रखण्ड क्षेत्र के जदयू. कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार यात्रा निकालकर खुशी का इजहार किया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आनंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने छातापुर के वार्ड 16 स्थित पार्टी के प्रखंड कार्यालय से जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करने के लिए आभार यात्रा निकाली। जो प्रखंड मुख्यालय से निकल कर स्टेट हाइवे 91 होकर विभिन्न चौक -चौराहे से होते हुये डहरिया पुल तक गई। जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के समर्थन के नारे लगाते हुए यात्रा को समाप्त किया। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष श्री आनंद ने कहा की देश मे पहली बार किसी राज्य में जातीय जनगणना कराने वाले हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी जिन्होंने जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्र की सरकार को मजबूर कर दिया ।इस जातीय जनगणना हो जाने से समाज के दबे कुचले एवं बंचित वर्गों को सरकार की विकास की योजनाओं में समान भागीदारी मिलेगी । इस लिए हम सभी छातापुर के जदयू परिवार उनका आभार व्यक्त करने के लिए आभार यात्रा निकाले हैं । इस यात्रा में प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ फेक नारायण मंडल, ललन कुमार यादव, श्याम सुंदर पासवान (प्रदेश सचिव अनुसूचित जन जाति), राजेन्द्र राम, महानंद यादव, प्रमोद मेहता आदि समेत सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal