अभाविप का सर्जना निखार शिविर के 22 वें दिन में सैकड़ों छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर के अंतर्गत इंग्लिश स्पोकेन के प्रशिक्षक स्पोकेन हिल के डायरेक्टर ए के झा उर्फ राजा सर ने स्पोकेन के जरूरी बिंदुओं पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि सुनना, उच्चारण, अभ्यास एवं किसी विषय पर व्याख्या के लिए अंग्रेजी बोलने से पहले अंग्रेजी सोचना जरूरी होता है।
मेंहदी की प्रशिक्षिका आंचल कुमारी ने आज बच्चियों को मेंहदी का प्रशिक्षण देते हुए आज वर्ग में ब्राइडल मेंहदी में कलश, डोली कहार और डिजाइन, हाथी के डिजाइन के बारे में बताया ।
मिथिला पेंटिंग की प्रशिक्षिका आरती महतो ने आज वर्ग में कोहबर पेंटिंग, दुल्हन की आकृति, दीवाल पर मिथिला पेंटिंग करने के तरीके के बारे में बताया।
सिलाई की प्रशिक्षिका ने आज पेटीकोट बनाने एवं कपड़ो को बेहतर ढंग से काटने के तौर तरीके प्लाजो का डिजाइन तथा सूट काटने के तौर तरीके को फीता के माध्यम से काटना सिखाया।
इस अवसर पर सहयोग में वैष्णवी कुमारी, जिला संयोजक हरिओम झा, महानगर मंत्री सूरज ठाकुर सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।