छात्रों के भविष्य के साथ विवि कर रही खिलवाड़
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने हाल ही में जारी सत्र 2019 – 22 के विज्ञान संकाय के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है । राहुल ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को लगातार परेशान करने का कार्य कर रही है । जिन छात्रों को प्रथम खण्ड में अस्सी प्रतिशत अंक आये थे उन छात्रों को भी द्वितीय खण्ड में प्रोमोटेड कर दिया गया है । इससे छात्र छात्रायें मानसिक शोषण का शिकार हो रहे हैं । द्वितीय वर्ष के छात्र गणेश कुमार ने कहा कि छात्रों के कॉपी बिना सही से जांच किये रिजल्ट जारी कर दिया जाता है । जिस कारण मेधावी छात्र छात्रायें भी असफल घोषित कर दिए जा रहे हैं । अगर विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं का पुनः संसोधित रिजल्ट घोषित नहीं करती है तो सभी छात्र छात्रायें आंदोलन पर उतरने को विवश होंगे ।
राहुल राज
पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य