Breaking News

दरभंगा फल मंडी मे आए हुए फल लेकर ड्राईवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

दरभंगा फल मंडी मे आए हुए फल लेकर ड्राईवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है ।

दरभंगा फल मंडी के प्रतिष्ठित थौक फल व्यवसायी रंजीत फ्रूट कंपनी गुल्लोवाडा मे स्थित आम मंडी में यू० पी से आये आम की ट्रक आम गद्दी के आगे लगी हुई थी।आम का ट्रक का नंबर up 17At 7313 है। इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी रात के करीबन 12:30 बजे दो अपराधी ने आकर ट्रक पर चढ़कर कट्टा सटा कर गाड़ी के खिड़की खुलवाई ।फिर गाड़ी ड्राईवर सोनू साह और खलासी फैजान को नीचे उतारकर बहुत ही बुरी तरह से मार – पीटकर मोबाइल और पैसा छीनकर उनके शरीर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए जख्मी कर दिया । रात को नाका चौकी के जवान के माध्यम से मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचकर जख्मी हलात मे ड्राईवर और खलासी को डी ०एम० सी० एच मे इलाज करवाया गया । उसके बाद सुबह मे ड्राईवर ने एफ आई आर (f.I.R) दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवदेन दे दिया गया है। उक्त घटना के बाद रंजीत फ्रूट कंपनी के मालिक संजीत ने कहा कि इस तरह की घटना आए दिन मंडी मे बाहर के ट्रक वाले के साथ अपराधिक घटना घटती रहती है जो अपने आप में बहुत ही दुखद और निंदनीय है। जिला प्रशासन से व्यापारियों और मंडी के लोगो की सुरक्षा की मांग की गुहार लगाई है। इस घटना के विरोध में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ओ बी सी मोर्चा सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य  मनीष कुमार खटिक ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि जिस तरह से जिला मे विगत पिछले वर्ष से अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है काफी चिंताजनक है। जिला प्रशासन को अविलंब सुरक्षा संबंधी चाक- चौबन्ध को लेकर नई नीति को अपनाना होगा । जैसे शहर के सभी एक्जिट प्वाइंट पर रात में गस्ती दल को बढ़ाना ,शहर के विभिन्न सार्वजनिक जगहों के चौक चौराहों पर सी सी टीवी कैमरा को पुख्ता इंतजाम करना चाहिए इत्यादि । घटना के बाद से व्यापारियो मे बहुत ही भय का मौहाल बना हुआ है ।इस घटना के खिलाफ देव खटिक, रामबाबू साह , वेद प्रसाद , रामचंद्र साह ,चंदन कुमार , रवि कुमार , मनोज प्रसाद , पप्पु प्रसाद , विक्की कुमार , इत्यादि लोगो ने रोष प्रकट किया ।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …