Breaking News

दरभंगा लहेरियासराय अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरलपट्टी मोड़ के पास अज्ञात 2 अपराधियों ने चलती गाड़ी में स्कॉर्पियो मालिक को गोली मारकर स्कॉर्पियो गाड़ी एवं गाड़ी मालिक का डेड बॉडी

दरभंगा लहेरियासराय
अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरलपट्टी मोड़ के पास अज्ञात 2 अपराधियों ने चलती गाड़ी में स्कॉर्पियो मालिक को गोली मारकर स्कॉर्पियो गाड़ी एवं गाड़ी मालिक का डेड बॉडी

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

सहित लेकर फरार हो गए। इस सूचना पर पूरे जिले में नाकाबंदी करते हुए सघन चेकिंग एवं खोजबीन शुरू की गई खोजबीन के क्रम में गाड़ी एवं गाड़ी मालिक के शव को नहीं मिलने पर संदेह चालक से पूछताछ के उपरांत गाड़ी और मृतक के शव को ग्राम अलगाव अब्दुल्लापुर चौक के पास से बरामद किया गया। इस संबंध में उक्त घटित घटना के संबंध में अशोक पेपर मिल थाना कांड संख्या 180/ 19 धारा 302 / 201 /120 /34 एवं 27आर्म्स एक्ट आकृति कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में इस कांड में मुख्य सरगना एवं गोली चलाने वाला प्राथमिकी अभियुक्त अमीरुल को पटना जंक्शन से उसके सहयोगी मोहम्मद अलाउद्दीन जो स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ही मृतक के चालक मोहम्मद रिजवान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कांड में फरार अभियुक्त मोहम्मद रब्बानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी अभियुक्त मोहम्मद रब्बानी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद अमीरुल ही था घटना के कारण 1 वर्ष पहले मृतक मोहम्मद सैफ उर्फ मुन्ना द्वारा अपनी दबंगता दिखाते हुए। अभियुक्त अमीरुल की बहन की शादी उसकी मर्जी के विरुद्ध करवा दी गिरफ्तार अभियुक्त रब्बानी के द्वारा बताया गया कि 3 माह पूर्व से ही उसकी बहन गायब है। और उसका पूरा शक है कि गायब करने के पीछे मृतक मोहम्मद सैफ उर्फ मुन्ना के ही हाथ है इसी कारण को लेकर साजिश रच कर मृतक के चालक मोहम्मद रिजवान को मिलाकर घटना को अंजाम दिया गया। जिस घटना में पिस्टल का उपयोग किया गया उसे बरामद कर लिया गया है काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है 4 मोबाइल भी बरामद कर ली गई है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …