Breaking News

मोतिहारी में ट्रेन में आग लगी है. रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास एक डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई.

मोतिहारी में ट्रेन में आग लगी है. रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास एक डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. जिस वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन रक्सौल जंक्शन से नरकटियागंज जा रही थी. घटना सुबह साढ़े 5 बजे की बतायी जा रही है.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, इंजन में लगी आग फैली नहीं और सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल बंद है. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 05541 रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड के भेलवा स्टेशन के करीब 39 पुल के पास ट्रेन के ईंजन में आग लगी थी।

Check Also

रालोमों कैम्प कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी. मंडल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित। 

🔊 Listen to this   रालोमों कैम्प कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी. मंडल की पुण्यतिथि …

16:46