Breaking News

भू माफिया का वर्चस्व एक तरफ सरकार ने जितने भी पोखर तालाब हैं ।

दरभंगा  भू माफिया का वर्चस्व एक तरफ सरकार ने जितने भी पोखर तालाब हैं ।

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

उनको ना भरने की अपील की जिससे आर्थिक स्थिति में जल संकट पैदा होती है तो दूसरी तरफ भूमाफिया ने अपना वर्चस्व दिखाकर अपनी दबंगता को दिखाते हुए पोखरा तालाब को भरकर उन्हें बेचकर अपनी पेट भरते हैं दरभंगा आजमनगर दुर्गा मंदिर के पीछे कोइरीटोला के पास भू माफिया ने मिट्टी भरकर तालाब को ढकने की कोशिश की ग्रामीणों के द्वारा रोकने पर अभद्र व्यवहार किया गया। ग्रामीणों के द्वारा सरकार से अपील इस तरह का मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द सख्त की जाए कि भू-माफिया ऐसा ना करें और पोखर तालाब को सुरक्षित करें जिससे आने वाले समय में जल संकट जैसी समस्या पैदा ना हो

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …