दरभंगा एनएच 57 बासुदेवपुर स्थित महिंद्रा शोरूम में मंगलवार को नई फोर व्हीलर स्कार्पियो एन का उद्घाटन दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, डॉक्टर केएनपी सिन्हा, डॉ संजय झा, मधुबनी के पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, महिंद्रा के सीएमडी मिथिलेश कुमार महासेठ नेदीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर महिंद्रा शोरूम के सीएमडी

मिथिलेश कुमार महासेठ सहित शिव शक्ति वाहन के सी ओओ प्रवीण कुमार, आईटी मैनेजर मोहन कुमार, एडमिन मैनेजर राहुल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सी ओ ओ प्रवीण कुमार ने कहा कि कि गाड़ी का शोरूम प्राइस 11 लाख 99 हजार से। शुरू होता है।स्कार्पियो एन लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर देती है, जबकि 2.2 लीटर एमहॉक इंजन और एम स्टालिन पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो एन सात रंगों तथा पांच मॉडलों जेड टू से लेकर जेड आठ तक उपलब्ध है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal