गरीबों का घर उजाड़ने वाली सरकार को जनता नही करेगी माफ:राजेश

जन अधिकार पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया , सुशासन का मुखौटा पहनकर गरीबों पर कहर बरपाने वाली सरकार निकम्मी है।पटना के राजीवनगर-नेपाली नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिस तरह से गरीबों पर जुल्म ढाए गए , वह अभूतपूर्व है,जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नही करेगी।पटना डीएम और एसडीएम का रवैया जेनरल डायर से कम नही रहा है,ऐसे सामंती मानसिकता वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिये।उक्त बातें जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने मंगलवार को आर एन शाह चौक पर पटना में हुई बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए कही।कहा कि इस बर्बरता के खिलाफ हमारे नेता पप्पू यादव लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार इस बात का जवाब दे कि नेपाली नगर में अगर अतिक्रमण है तो तीन दशक से राज्य सरकार क्यों सोई हुई थी? किस परिस्थिति में उस मुहल्ले तक बिजली दौड़ाई गई, पानी का कनेक्शन गया और पक्की सड़कों का निर्माण हुआ।जब पक्के मकान बन रहे थे तो सीओ और स्थानीय पुलिस क्या कर रही थी?क्या यह सच नही है कि घर बनाने के लिए राजीवनगर पुलिस को नजराने के रूप में बड़ी रकम चुकानी होती थी? कहा कि ,सम्भव है कि कुछ लोगों के पास आधे-अधूरे कागजात होंगे, लेकिन इसका यह मतलब नही की प्रशासन मानवता का तकाजा भी भूल जाए। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर जिस तरह से बहु-बेटियों पर अत्याचार किया गया है उसे जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार अंधी,बहरी और गूंगी हो सकती है लेकिन न्याय का दरवाजा आज भी खुला हुआ है। उच्च न्यायालय ने बुलडोजर अभियान पर रोक लगा दिया है और हमे उम्मीद है कि पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा।इस पुतला दहन का नेतृत्व जाप युवा जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने किया इस मौके पर सुड्डू यादव, डब्लू खान, सुमित यादव, एस के जावेद, सैयूब आलम, मो० दाऊद, संतोष राय पूर्व प्रमुख, अनिल राय, करण यादव, राहुल यादव, मो असलम आदिल आरजू, रिजवान आलम, निहाल शेख, विनय यादव, सुमित रॉय, विशाल यादव , अमित यादव, मो० एजाज़ ,आशिफ हुसैन, शंकर कुमार, शाहनवाज़ आलम, साहिल अख्तर, मो० महफूज आलम और भी कई साथी मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal