Breaking News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन जाले इकाई क़े द्वारा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राज क़े नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांग को लेकर BPRO को ज्ञापन सौपा (DESK न्यूज़ )

आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन जाले इकाई क़े द्वारा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राज क़े नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांग को लेकर BPRO को ज्ञापन सौपा गया जिसमे हमलोगो का मांग

 

कुछ इस प्रकार था (1)जाले प्रखंड का नाम यथाशीघ्र मिथिलांक्षर में हो (2) जाले प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतो में जल्द RTPS काउंटर चालू हो (3) जाले प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में जल्द ओपन जिम की बेबस्था की जाय (4) प्रखंड अंतर्गत जल्द HWC की मुलभुत सुविधा सुगमत से संचालित हो (5) प्रखंड अंतर्गत बंद पड़े नलकूप एवं किसानो क़े लिए समुचित सिचाई की बेबस्था अति शीघ्र हो (6) पूर्व से निर्माणाधीन नाला की उराही तथा नव नाला निर्माण हो (7) जाले प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत क़े स्कुल की शिक्षा बेबस्था जल्द दुरुस्त हो जिसके बाद BPRO महोदय ने कहा की यह सभी मांग जायज है और इन सभी मांगो पर हम खुद जल्द संज्ञान में लेकर इस सभी मांगो पर पहल करेंगे जिसके बाद कन्हाई झा कश्यप ने आग्रह किये की इन सभी मांगो पर जल्द सकारात्मक पहल नही हुआ तो हम लोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे जिसमे मिथिलावादी पार्टी जाले प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भारद्वाज, प्रकाश, गौरव,प्रवीण कुमार, सत्यम, दीपक, आदि उपस्थिति थे!!!

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …