पांच साल की बच्ची से रेप , बच्ची की स्थिति नाजुक,डीएमसीएच में चल रहा है इलाज दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया । घर के सामने खेल रही बच्ची को वहशी दरिंदे टैम्पू चालक ने अपने टेंपू से अगवा कर बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का आरोप सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी टेम्पु चालक तेतर सहनी पर है । जिसे देर रात दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पूरा मामला है की बच्ची व एक बच्चा घर के सामने सड़क पर खेल रहे थे ।इसी दौरान एक टेंपो चालक ने दोनों को अपने गाड़ी में बिठा कर चल दिया। कुछ देर बाद बच्चे के पिता ने बच्चो की उसकी खोजबीन शुरू की । घर और पड़ोस में जब बच्ची नहीं मिली तो बच्ची को खोजते खोजते-खोजते जब उसके पिता गांव से बाहर बगीचे के तरफ पहुंचे तो देखा की टेंपो खड़ा है । वही बगीचे से बच्ची के रोने की आवाज आई। वहां जाकर देखने पर बच्ची को पूरी तरह लहूलुहान पाया । बच्ची की स्थिति देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया , यह बात गांव में आग की तरह फ़ैल गयी ,आरोपी फरार था ,वही सूचना मिलने पर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरजा बैठा, महिला थाना के सहयोग से बच्ची को इलाज के लिए डीएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया। जहाँ बच्ची का ईलाज चल रहा है वही डीएमसींएच में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार नगर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा बेता ओपी प्रभारी अमित कुमार पीडित परिवार के परिजन से घटना की जानकारी ली,
वही एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से रेप हुआ है ,बच्ची को हमने देखा है बच्ची के साथ रेप हुआ है उसका ईलाज चल रहा है आरोपी ने घर के बाहर खेल रहे बच्ची और बच्चे खेल रहे थे एक टैम्पो ड्राइवर बच्ची को बगीचे में ले जा कर रेप किया है प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की रही है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal