Breaking News

5 सूत्री मांग को लेकर भाकपा(माले) का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन। तालाब अतिक्रमण के नाम पर गरीबो को उजाड़ना बन्द करे प्रशासन -माले

5 सूत्री मांग को लेकर भाकपा(माले) का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

तालाब अतिक्रमण के नाम पर गरीबो को उजाड़ना बन्द करे प्रशासन -माले

सभी भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन और जमीन के पर्चा की गारंटी करे सरकार – माले

सीओ ने कहा बलुआही पोखर पर अभी कोई अतिक्रमण हटाने का काम नही किया जाएगा

दरभंगा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये दलित गरीबों को उजाड़ना बंद करने, वार्ड 48 के माले नगर में कुल 22 परिवार सरकारी जमीन पर सदियो से बसे हुए हैं जहा सरकार द्वारा आवास भी आवंटित है, वर्ष 2019 में अंचलाधिकारी कार्यालय में भाकपा(माले) की तरफ से पत्रांक 109/19 दिनांक 2/12/2019 को कुल 84 भूमिहीन परिवार की सूची जमा किया गया था अभी तक 84 परिवार में सिर्फ 25 परिवार को ही जमीन वह पर्चा उपलब्ध कराया गया है। शेष बचे परिवार को जमीन के साथ पर्चा देने की गारंटी करने, बहादुरपुर देकुली पंचायत के वार्ड 09 चिंतामणपुर भगत सिंह नगर में बसे हुए लोगों के लिए बरसात के समय में कच्ची सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण चलना दुर्लभ हो जाता है। लोग रेलवे पटरी पर होकर आना-जाना करते हैं। जिससे कभी भी कोई घटना घट सकती है।अभिलंब सड़क बनाने की गारंटी करने, बहादुरपुर देकुली पंचायत के वार्ड 09 चिंतामणपुर भगत सिंह नगर में शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की गारंटी करने, दाखिल खारिज एवम परिमार्जन वार्ड में शिविर लगाकर करने, ज्ञात हो कि इसके नामपर बड़े पैमाने पर लूट हो रही है। कर्मचारी के भूमिका की भी जांच कराने संहित 5 सूत्री मांग को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन जुलूस पंडासराय ब्रह्मस्थान से निकलकर, गुमटी होते हुए बहादुरपुर ब्लॉक पहुचा जहा सीओ की अनुपस्थिति देख प्रदर्शनकारी भड़क गए। और नारेबाजी करने लगे।
मार्च का नेतृत्व नगर सचिव सदीक भारती, जिला स्थायी समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर, लोकल सचिव विजय महासेठ, जिला कमिटी सदस्य प्रिंस राज, नगर कमिटी सदस्य साधना शर्मा, भोला चौधरी, चंदन सहनी,
बसंती देवी सहित कई लोगो मे किया।
बहादुरपुर ब्लॉक पर कामेश्वर पासवान की अद्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में प्रशासन बेखौफ हो गया है। दलाल बिचौलिया के चक्कर मे परकर गरीबो को उजाड़ने का काम कर रहे है। आज सरकार गरीबो को जमीन देने की बड़ा-बड़ा घोषणा करती है। लेकिन जमीन पर कुछ लागू नही होता है। आज गरीबो को बसाने के बजाय उजाड़ने का काम कर रही है। भाकपा(माले) कभी बर्दास्त नही करेगा। वक्ताओं ने बीडीओ-सीओ को एक सप्ताह का समय दिए है। अगर एक सप्ताह के अंदर समस्यायों का हल नही हुआ तो पुनः आन्दोलन तेज किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आज पंडासराय के कुछ बिचौलिया दलाल ही गरीबो को उजाड़ने का काम करवा रही है। जल्द ही पर्दाफास किया जाएगा।

प्रदर्शन के बाद सीओ से वार्ता हुई। जनता के बीच में सीओ ने घोषणा किया कि पंडासराय बलुआही पोखर पर अभी कोई उजाड़ने का काम नही किया जाएगा। साथ ही साथ जिसके पास जमीन को उपलब्ध कराकर पर्चा निर्गत कराया जाएगा। वही बीडीओ ने धरना स्थल पर ही घोषणा किया कि शौचालय की जमीन उपलब्ध होने पर शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा। साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्र, सरक के सवाल पर पहलकदमी लिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला स्थायी समिति सदस्य भूषण मंडल, सम्मानित कर्मचारी नेता सह नगर कमिटी सदस्य योगेंद्र राम, साधना शर्मा, राजा पासवान, रंजन प्रसाद सिंह, बसंती देवी, सुभाष उर्फ भंतु, विनय कुमार साह, दरहार एरिया सचिव सबिता देवी, सोनू कुमार पोद्दार, रवि पूर्वे, असर्फी सहनी, अंजनी सहनी, मोजिम, हसीना खातून सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

प्रिंस राज – जिला कमिटी सदस्य, भाकपा(माले)

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …