प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 कन्हैया जी झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ एक आवश्यक बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता के अभिभाषण में प्रधानाचार्य द्वारा विश्वविद्यालय को शिक्षक उपलब्ध कराने हेतु भेजे गये पत्रा के आलोक में विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को सभी विषयों में शिक्षक उपलब्ध कराने हेतु मान्नीय कुलपति महोदय एवं कुलसचिव महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किय गया।
बैठक में सभी विषयों के विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि दिनांक 20/07/2022 तक सभी वर्गो का आवंटन आपने विभाग में उपलब्ध शिक्षकों को अनिवार्य रूप से करते हुये कक्षाओं के नियमित संचालन को सूनिश्चित करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएॅ दिनांक 25/07/2022 से 03/08/2022 तक आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया।
प्रतियोगिताओं का नाम एवं आयोजन तिथि इस प्रकार से है :-
1. निबंध प्रतियोगिता – दिनांक 25/07/2022 समय 11am to 12:30 pm
विषय :- भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन में मिथिला का योगदान।
आयोजन स्थल- कक्ष संख्या – 03
2 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – दिनांक 26/07/2022 समय 11am to 12:30 pm
आयोजन स्थल- कक्ष संख्या – 03
3. रंगोली प्रतियोगिता- दिनांक 29/07/2022 समय 11am to 12:30 pm
आयोजन स्थल- सेमिनार हॉल
4. वाद विवाद प्रतियोगिता- दिनांक 02/08/2022 समय 11am to 12:30 pm आयोजन स्थल- कक्ष संख्या – 03
5. संगीत प्रतियोगिता – दिनांक 03/08/2022 समय 11am to 12:30 pm
आयोजन स्थल- कक्ष संख्या – 03
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रा/ छात्राओं को दिनांक 23/07/2022 तक अपना पंजीकरण एन0 एस0 एस0 पदाधिकारी अथवा अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में करना अनिवार्य होगा एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रा/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
बिहार सरकार शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी जिनका 07वां वेतनमान में पी0 भी0 सी0, पटना द्वारा वेतन पुर्जा निर्गत नही किय गया उन सबों को दिनांक 26/07/2022 तक अनिवार्य रूप से ऑन लाईन आवेदन करने हेतु अनुरोध किया गया।