Breaking News

दरभंगा /लहेरियासराय 21 जुलाई को रामनगर आई.टी.आई में किया गया जॉब कैंप का आयोजन

21 जुलाई को रामनगर आई.टी.आई में किया गया जॉब कैंप का आयोजन

दरभंगा  नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से विज़न इण्डिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुजुकी मोटर्स, गुजरात हेतु आई.टी.आई एवं पॉलिटेक्निक के विभिन्न ट्रेड से उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए 21 जुलाई 2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के इंटर/इंटर समकक्ष (आई.टी.आई पॉलिटेक्निक) पास सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतिमा सभी कटौतियाँ सहित 20,100 रुपये दिया जाएगा, इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उक्त जॉब में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के Ncs Portal पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा किअभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …