ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस परीक्षा- 2022, सत्र 2021- 22 का परीक्षा परिणाम परीक्षा विभाग द्वारा घोषित कर दिया गया। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 234 छात्र प्रथम श्रेणी से तथा 19 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए, वहीं एक भी छात्र असफल घोषित नहीं हुए।
परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफ़ेसर एस पी सिंह के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा का परिणाम बिना विलंब के नियत समय पर प्रकाशित किया गया, ताकि निकट भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में इस विश्वविद्यालय की छात्र आसानी से प्रवेश पा सकें। उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में ही अंकपत्र भी संबंधित संस्थान को भेज दिए जाएंगे।
नियत समय पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के परीक्षा परिणाम प्रकाशन पर कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा नियंत्रक एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद तथा उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal