Breaking News

 चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा के छात्रसंघ के द्वारा

चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा के छात्रसंघ के द्वारा

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

अध्यक्ष कौशल कुमार झा के नेतृत्व में महाविद्यालय में काउंटर संबंधित समस्या के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से काउंटर पर छात्र/छात्राओं को नामांकन व फॉर्म भरने के समय हो रही असुविधा व छात्रों की भीड़ को सुदृढ़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से 2 पुरुष एवं 3 महिला सुरक्षाकर्मी की अविलंब नियुक्ति की मांग की गई है, ज्ञात हो कि महाविद्यालय में नामांकन के 5 काउंटर है। महाविद्यालय में प्रतिवर्ष हजारों छात्राएं नामांकन लेती है लेकिन उनकी सुरक्षा के नाम पर एक भी महिला गार्ड की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही सीएम कॉलेज पूर्व छात्र संघ महासचिव एवं वर्तमान परिषद सदस्य संदीप कुमार झा ने कहा की महाविद्यालय परिसर में पहले दिन में तीन गार्ड थे लेकिन कुछ दिन पहले कॉलेज परिसर से एक गार्ड को विद्यापति छात्रावास में स्थानांतरण कर दिया गया जिससे कॉलेज में गार्ड की कमी महसूस हो रही हैं वहीं जब नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने एवं रजिस्ट्रेशन करने के समय काउंटर पर हो रहे अवैध गतिविधियों को रोकने में गार्ड की कमी का असर दिखता है और कॉलेज परिसर में महिला गार्ड की अति आवश्यकता है जिससे छात्रा को काउंटर एवं कॉलेज परिसर में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानाचार्य ने मांग को स्वीकार कर सराहा तथा अतिशीघ्र गार्ड की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महासचिव अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष नितेश यादव, परिषद सदस्य सूरज ठाकुर,संदीप झा, इश्वरचंद्र ठाकुर, निखिल कुमार झा, शशि कुमार, अनिकेत त्रिवेदी,सुधांशु रवि, वरुण कुमार राय, रौनक झा, गणेश गुप्ता उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …