लनामिवि के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएम साइंस कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत
जिस विश्वविद्यालय के स्थापना की रूपरेखा सीएम साइंस कॉलेज परिसर में हुई थी, उसके स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह की तैयारी के उपलक्ष में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होना एक सुंदर परंपरा की शुरुआत है। यह बात सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने मंगलवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से प्रतिभागी स्वयं को दूसरे से बेहतर दर्शाते हैं। प्रतियोगिता के अपने कुछ फायदे होते हैं और अगर कोई इसमें नाकामयाब हो जाता है तो उसका मतलब यह नहीं होता कि वह उसके लायक नहीं है। बल्कि, यह दर्शाता है कि वे अभी इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं हुए हैं और अगली बार के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। यह प्रतिभागी की प्रगति में सुधार लाने तथा विश्लेषण करने में भी काफी मददगार होता है।
मंगलवार को आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 42 प्रतिभागियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। निर्णायक मंडल द्वारा तीन चरणों में आंकी गई उनकी प्रतिभा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर पीजी रसायन प्रथम सेमेस्टर के शशि भूषण, दूसरे स्थान पर 12वीं कक्षा की सुशानी मिश्रा और तीसरे स्थान पर स्नातक रसायन प्रतिष्ठा के पुरुषोत्तम झा रहे। इन सभी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ अर्यिका पाॅल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार झा एवं भौतिकी विभाग के वरीय शिक्षक डॉ उमेश कुमार दास ने निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि आयोजन में डाॅ अजय कुमार ठाकुर, डॉ निधि झा, डॉ दिनेश प्रसाद साह, डॉ सत्येंद्र कुमार झा, डॉ सुजीत कुमार चौधरी, डॉ रश्मि रेखा, प्रवीण कुमार झा व चेतकर झा आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। बुधवार को वाद-विवाद एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।