Breaking News

रिजल्ट में देरी और अनियमितता को लेकर अहिंसात्मक आंदोलन को तैयार हैं एमएसयू– एमएसयू जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रिजल्ट में देरी और अनियमितता को लेकर अहिंसात्मक आंदोलन को तैयार हैं एमएसयू–
एमएसयू जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

लगातार रिजल्ट में हो रही देरी और अनियमिता से पड़ेसान मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने घोषणा कर दिया हुआ हैं की परीक्षा नियंत्रक शुक्रवार तक या तो इस्तीफा दे नहीं तो उनके मुँह पर कालिख पोतने का काम एमएसयू करेगा जिससे घबराये विश्वविद्यालय ने दरभंगा जिलाधिकारी से सुरक्षा का गुहार लगाया हैं इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी जिला प्रवक्ता नीरज भारद्वाज व विद्याभूषण राय ने कहा की हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को 15 जून को आंदोलन कर अपनी ताकत दिखाने का काम किया था अगर हम चाहते तो उग्र भी हो सकते थे लेकिन हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन किया और अपनी मांगो को रखा जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक सतर्क नहीं हो पाया हैं पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं ऐसा डाटा सेंटर को बैठा दिया गया जो सही से रिजल्ट तक घोषित नहीं कर पा रहा हैं पार्ट 2 और पीजी का जो भी रिजल्ट निकाला गया उसमे ज्यादातर छात्रों का रिजल्ट प्रमोटेड पेंडिंग या फिर एब्सेंट कर दिया गया हैं अब तक पार्ट 1 के रिजल्ट का कोई अता पता नहीं हैं मतलब साफ हैं विश्वविद्यालय हमारे आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रहा हैं छात्र आंदोलन क्या कर सकता हैं इन्हे समझ नहीं आ रहा हैं 5 हजार छात्रों के साथ आंदोलन होना इसे गंभीरता से नहीं लेना अब विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को महंगा पड़ेगा अगर शुक्रवार तक परीक्षा नियंत्रक अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो शुक्रवार को हमलोग परीक्षा नियंत्रक के मुँह पर कालिख पोतने का काम करेंगे और ये हमारा धमकी नहीं बल्कि विश्वविद्यालय को चुनौती हैं अब दिखा देंगे अगर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जाएगा तो ऐसे पदाधिकारियों का मुँह काला कर दिया जाएगा छात्रों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा आरोप लगाया की चंद रुपया के कारण आयोग्य डाटा सेंटर को विश्वविद्यालय में बैठा दिया गया हैं जो जैसे तैसे रिजल्ट प्रकाशित कर रहा हैं और इस पर बोलने वाला कोई नहीं हैं आज लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जो आज विश्वविद्यालय में देखने को मिल रहा हैं कुलपति की तानासाही और भ्रष्टाचारी नीति ने मिथिला विश्वविद्यालय को डिग्री बांटने लायक़ विश्वविद्यालय भी नहीं छोड़ा हैं छात्र पड़ेसान हैं रोजाना सेकरों किलोमीटर दूर से छात्र विश्वविद्यालय पहुंच कर अपना मार्कशीट और एडमिट कार्ड जमा कर रहे हैं गलती विश्वविद्यालय कर रहा हैं और खामियाजा आम छात्रों को भुगतना पड़ रहा हैं अब इसका जवाब मिथिला स्टूडेंट यूनियन अपने तरीके से देगा चाहे जेल जाना हो या लाठी खाना हो हम इसके लिए तैयार हैं एमएसयू किसी खाकी वर्दी से डरने वाला नहीं हैं
हमें ऐसे परीक्षा नियंत्रक की जरुरत नहीं हैं जो छात्र हित बात ना कर कुलपति हीत की बात करते हो परीक्षा नियंत्रक के मुँह पर कालिख ये कुलपति और कुलसाचिव के लिए चेतवानी हैं की छात्र हित को देखते हुए नया डाटा सेंटर का मान्यता रद्द कर किसी ऐसे डाटा सेंटर को बिठाया जाए जो रिजल्ट जारी करने में सक्ष्म हो नहीं तो एमएसयू इसका करी तरीके से विरोध करने का काम करेगा इसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी प्रेस वार्ता में एमएसयू के अंकित भारद्वाज नवीन सोनी मुरारी मिश्रा अविनाश सहनी विकाश मैथिल वशु विकाश आदि मौजूद थे.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …