Breaking News

निबंध प्रतियोगिता में कौशिकी ने मारी बाजी, खेल में हर्षित रहे अव्वल

निबंध प्रतियोगिता में कौशिकी ने मारी बाजी, खेल में हर्षित रहे अव्वल

व्यक्तित्व विकास में अभिव्यक्ति की क्षमता काफी महत्वपूर्ण होती है और निबंध लेखन से यह गुण अधिक निखरता है। यह बात सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने गुरुवार को महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में आयोजित हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत गुरुवार को निबंध लेखन एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ युगेश्वर साह एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद साह के संयुक्त संयोजन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुल 36 छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा तैयार की गई मेधा सूची के आधार पर स्नातक प्रथम खंड की कौशिकी कुमारी को प्रथम, स्नातक तृतीय खंड के गुड्डू अंशुमान को द्वितीय तथा स्नातक तृतीय खंड की साक्षी कुमारी शर्मा, बारहवीं कक्षा के सुशांत मिश्र, स्नातक तृतीय खंड की आफरीन नाज एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के कुमार सुयश तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चुने गये। निर्णायक के रूप में मैथिली विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार झा, भौतिकी विभाग के डॉ सुजीत कुमार चौधरी एवं अंग्रेजी विभाग की डाॅ आर्यिका पाॅल की उल्लेखनीय भूमिका रही।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कृष्णा, प्रशांत, दीपक कुमार पांडे व हर्षित सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे। अंतिम रूप से स्नातक तृतीय खंड के दीपक कुमार पांडे को विजेता एवं स्नातक प्रथम खंड के हर्षित कुमार को उपविजेता घोषित किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें हर्षित कुमार, विश्वजीत कुमार, तरुण एवं पवन कुमार सेमी फाइनल राउंड तक पहुंचने में कामयाब रहे। अंतिम परिणाम के अनुसार स्नातक प्रथम खंड के हर्षित कुमार विजेता एवं स्नातक प्रथम खंड के विश्वजीत कुमार को उपविजेता घोषित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ खालिद अलवर, सह प्रभारी डॉ पूजा अग्रहरि एवं कुमार राजर्षि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शुक्रवार को मैथिली में विज्ञान आधारित स्क्रिप्ट लेखन प्रतियोगिता आयोजित होंगी।

Check Also

दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा माय नामधुन नवाह संकीर्तन प्रारंभ 

🔊 Listen to this   दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा …