Breaking News

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (

एसएफआई विद्यार्थी परिषद की ‘बी’ टीम:-एआईएसएफ
दरभंगा।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

एआईएसएफ) शुरुआत समय से लगातार सभी सामान विचारधारा वाले एवीबीपी को छोड़कर सभी संगठन को एकजुट कर चुनाव लड़ने की वकालत करते आ रही है। प्रथम चरण के चुनाव में भी कई बार बैठक कर सभी छात्र संगठन को एक कर एबीवीपी को हराने के लिए एकजुट करने का प्रयास किया मगर प्रयास अंतत: सफल नहीं हुआ और प्रथम चरण के चुनाव में दरभंगा में आइसा छात्र राजद के साथ संगठन ने चुनाव लड़ा। वही मधुबनी और समस्तीपुर में संगठन ने अकेले दम पर चुनाव लड़ा और बेगूसराय के अंदर जाप आरजेडी के साथ मिलकर मोर्चाबंदी कर चुनाव लड़ा। द्वितीय चरण के चुनाव में भी संगठन विगत कई दिनों से एवीबीपी को छोड़ अन्य संगठन को एक साथ लाने का प्रयास कर रही थी। मगर कुछ अति महत्वाकांक्षी संगठन जैसे एसएफआई और व्यक्तिगत इर्शा दोष से ग्रसित कुछ छात्र नेताओं के कारण इस बार भी सभी को एकजुट करने में संगठन सफल नहीं रहा। इसी कड़ी में कल द्वितीय चरण के नामांकन में संगठन उपाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन करवाया। संगठन के तरफ से जीडी कॉलेज से लगातार दो बार काउंसिल मेंबर पद पर विजय अभिषेक कुमार ने अपना नामांकन कराया। नामांकन के उपरांत संगठन ने सभी छात्र संगठनों से अपने पद पर समर्थन मांगा था। मगर एसएफआई के द्वारा अन्य पद को छोड़कर उसी पद पर अपना नामांकन करवा लिया गया। इससे एसएफआई का वामपंथी चेहरे बेनकाब हो गया है। उक्त बातें एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष व मिथिला विश्वविद्यालय प्रभारी आमीन हमजा और संगठन के दरभंगा जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर बताया। वहीं उन्होंने कहा कि एसएफआई से लगातार बात हो रही थी संयुक्त सचिव पद चुनाव लड़ेंगे। लेकिन संयुक्त सचिव पद को छोड़कर उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करवा लेना उसके फासीवादी मानसिकता को दर्शाता है। वही संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि एसएफआई के कारण कल संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी निर्विरोध जीत रहा था। वहीं संगठन के प्रयास पर छात्र सेना ने संयुक्त सचिव पद पर अपना नामांकन कराया। उन्होंने इस बाबत अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से भी बात कर देश के अंदर बने अलग-अलग महाविद्यालय विश्वविद्यालय में एसएफआई के साथ गठबंधन से बाहर आने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अन्य समान विचारधारा वाले संगठनों के बगाबती रबैयै के खिलाफ संगठन जाप, जदयू, छात्र सेना, एनएसयुआई के साथ मोर्चा बनाकर सेन्ट्रल पैनल का चुनाव लड़ेंगी।
शरद कुमार सिंह
जिला सचिव, AISF, दरभंगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …