Breaking News

समस्तीपुर,  जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन  किया गया ।

कोविड टीकाकरण महा अभियान व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का एक साथ हुआ आयोजन.
-आरएडी दरभंगा ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में किया अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण
– कोविड टीकाकरण में बढ़ोतरी के उद्देश्य से महाअभियान का किया जा रहा है आयोजन
– प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य जोखिम वाली गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करना

समस्तीपुर,  जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन  किया गया । कोविड टीकाकरण में बढ़ोतरी के उद्देश्य से महाअभियान का आयोजन किया गया। वहीं गर्भवती माताओं एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान कराने को लेकर सदर अस्पताल सहित सभी अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष शिविर लगाकर मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। विदित हो कि उक्त कार्यक्रम प्रत्येक माह की 9 एवं 21 तारीख को आयोजित किया जाता है । कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर राज्य के निर्देश पर आर ए डी डॉ योगेंद्र महतो ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन किया। .

पर्यवेक्षण के लिए राज्य स्तर से जिले के लिए नोडल पदाधिकारी भी नामित:

सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि दोनों अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए नोडल पदाधिकारी को भी नामित किया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ सहयोगी संस्थाओं के अधिकारीयों को भी शामिल किया गया है। अभियान के लिए नामित किए गए सभी पदाधिकारी आवंटित जिलों में पहुंचकर कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट करेंगे। इस क्रम में आरएडी डॉ योगेंद्र महतो के द्वारा जिले के विभूतिपुर, दलसिंहसराय ,तथा विद्यापति नगर, प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र एवं उप केंद्र का भ्रमण किया गया और कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा गया। इससे अभियान को प्रभावी तरह से जमीनी स्तर पर संचालित करने में सहूलियत होगी। कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए कोविड टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ करने की जरूरत है। साथ ही सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने एवं मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को भी अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों अभियान को एक साथ आयोजित किया जा रहा है। विभाग स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं जरूरतमंद लाभुकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान(पीएमएसए):

सुरक्षित प्रसव व संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 व 21 तारीख को विशेष शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जाँच की जाती है। जिसमें गर्भवती महिला अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के सहयोग से अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए एएनसी जाँच करवाने को आती है। जाँच के पश्चात चिकित्सकों द्वारा गर्भवती को आवश्यकतानुसार चिकित्सा परामर्श दिया जाता है। जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ, समेत अन्य चिकित्सा परामर्श विस्तार पूर्वक दिया जाता है।शिविर में जाँच कर रही मेडिकल टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं की ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की भी जाँच की जाएगी । शिविर में एएनसी जांच के लिए मौजूद महिलाओं को प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सकों से जाँच कराने की सलाह दी जाती है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …