Breaking News

समस्तीपुर केयर इंडिया और आईएमए समस्तीपुर द्वारा बेसिक एवं एडवांस लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन

केयर इंडिया और आईएमए समस्तीपुर द्वारा बेसिक एवं एडवांस लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन

भारत मे हर साल एक लाख से ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटना से होती है

बिहार में 20 हजार से ज्यादा मौतें कार्डिक अरेस्ट से होती है

गोल्डन आवर में बेसिक और एडवांस ट्रीटमेंट से बचाई जा सकती है जाने

समस्तीपुर रविवार को शहर के स्थानीय होटल मे केयर इंडिया और आईएमए समस्तीपुर के समन्वय से बेसिक लाईफ सपोर्ट और एडवांस कार्डियो लाईफ सपोर्ट का प्रशिक्षण प्राइवेट डॉक्टरों को दिया गया। समस्तीपुर के प्राइवेट डॉक्टरों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। आईएमए समस्तीपुर के प्रेसिडेंट डॉ आर. एन. सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से डॉक्टरों के स्किल गुणवत्ता बनी रहती है। भारत मे सिर्फ सड़क हादसे से एक लाख से ज्यादा जान प्रतिवर्ष जाती है वहीं 20 हजार से ज्यादा जाने हार्ट अटैक से जाती है। प्रशिक्षक डॉ अतुल ने बताया कि इन मरीजों को 6 घंटे के अंदर जिसे गोल्डन आवर भी कहते है अगर इलाज मिले तो इनकी जान बचाई जा सकती है। बेसिक लाईफ और एडवांस कार्डिक लाईफ सपोर्ट के प्रशिक्षण से कम से कम ऐसे मरीजों को सही चिकित्सीय अस्पताल तक पहुँचने का समय मिलेगा और इनकी जान बचाई जा सकेगी। डॉ सुप्रियो मुखर्जी चैयरमैन साइंटिफिक कमिटी समस्तीपुर ने बताया कि हमलोग काफी उत्साहित है कि इस तरह का प्रशिक्षण केयर इंडिया और आईएमए के समन्वय से हो रहा है हमारे सभी डॉक्टर की मदद से समस्तीपुर के जनता को समय पर जीवन रक्षक उपचार मिल सकेगा। प्रशिक्षण में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण स्किल को रिफ्रेश करने में मदद करते है। प्रशिक्षण में डॉ प्रशांत ईसवाल टीम लीड केयर इंडिया, डॉ उपेंद्र सिंह सेक्रेटरी आईएमए, समस्तीपुर के सभी डॉक्टर, केयर इंडिया से अविकल्प मिश्रा, वैशाली, रामा मीणा, वंदना, अंजय, अमित, सुरजीत गोयल, प्रशांत, श्वेता उपस्थित थी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …