मारवाड़ी महाविद्यालय में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में मारवाड़ी महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिथिला की सुदृढ़ परंपरा को ध्यान में रखते हुए निबंध का विषय “भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन में मिथिला का योगदान” रखा गया, जिसमें महाविद्यालय के मोहित कुमार शर्मा, हीरा कुमार, समरेश कुमार, आदित्य कुमार झा, आनंद राज, गोपाल कुमार, निशा कुमारी, मेघा कुमारी, परी कुमारी, अमीषा कुमारी, गनकर कुमार झा, आशुतोष झा और सीमा कुमारी आदि छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य डा अरविंद झा ने मिथिला की परंपरा के सौंदर्य पर चर्चा करते हुए उसकी भौगौलिक सीमाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों को निबंध लिखने के लिए प्रेरित किया। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. विकास सिंह ने प्रतियोगिता के विभिन्न नियमों से प्रतिभागियों को परिचित कराया और समय का ध्यान रखने को कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा विनोद बैठा ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के संयोजक सदस्य और वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. अंकित कुमार सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत करते हुए विषय के महत्त्व सहित मिथिला के विज्ञान संबंधी चिंतन को रेखांकित किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक सदस्य और अंग्रेजी विभाग के डा. परमेंद्र मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डा सुनीता कुमारी, भौतिकशास्त्र विभागाध्यक्ष डा अमित कुमार सिंह और भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डा संजय कुमार ने निभाई। डा अमित कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के हिसाब से तैयार करती हैं और छात्रों को इनमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। डा सुनीता कुमारी ने कहा कि समाज में नित्यप्रति प्रतियोगिताओं का दौर बढ़ रहा है, अतः ऐसे में जरूरी है कि छात्रों को महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करनी चाहिए। डा संजय कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं से विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों पर अपने भावों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने का मौका मिलता है।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेघा कुमारी, द्वितीय स्थान परी कुमारी एवं तृतीय स्थान समरेश कुमार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा अमरेंद्र कुमार झा, डा अनुरुद्ध कुमार सिंह, डा शकील अख़्तर, निशा कुमारी, आनंद शंकर, सौरभ सुमन, डा नीरज तिवारी, डा रवि कुमार राम, गंगेश कुमार झा, डा सुभाष कुमार सुमन, डा गजेंद्र भारद्वाज, डा हरेकृष्ण यादव, डा रामानेक यादव, डा आमोद कुमार मिश्रा, डा अभय कुमार पाठक, डा अरविंद कुमार, डा श्यामानंद चौधरी, डा शाहिद इकबाल, डा हेमंत कुमार ठाकुर, डा फारुख आज़म, डा एम एच ख़ान आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal